बॉलीवुड गायक हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. हनी सिंह ने इस धमकी को लेकर दिल्ली पुलिस को एक शिकायत भी दी है. गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल रहा है. हनी सिंह को एक ऑडियो टेप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. इस टेप के मिलने के बाद हनी सिंह बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी शिकायत दी. पुलिस ने फिलहाल शिकायत मिलने के बाद इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद हनी सिंह ने कहा कि मैं डरा हुआ हूं, मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है. मौत का डर किसे नहीं होता. मुझे इस तरह की धमकी पहली बार मिली है. मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है.
हनी सिंह ने आगे कहा कि मुझे और मेरे साथ काम करने वाले कर्मचारी को अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन और ऑडियो रिकॉर्ड आया है. कोई फोन पर खुदको गोल्डी बराड़ बता कर हमें जान से मारने की धमकी दे रहा था. मैंने पुलिस कमिश्नर को सभी तरह के सबूत सौंप दिए हैं. मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वो मुझे सुरक्षा दें और साथ ही इस पूरे मामले की जांच भी कराएं. मैं इस वक्त बहुत डरा हुआ हूं.
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को उसके ही गांव के पास पिछले साल गोली मार दी गई थी. गोल्डी बराड़ ने बाद में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर ये माना था कि उसने ही इस हत्या को अंजाम दिलवाया है. गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का साथी है. ये दोनों ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं. पिछले महीने, इंटरपोल-ओटावा की भगोड़ा आशंका समर्थन टीम द्वारा बराड का नाम कनाडा के शीर्ष 25 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में जोड़ा गया था.