BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, ऐलान के बाद पहला इंटरव्यू EXCLUSIVE, बताया क्या करेंगे पहले?

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मंत्री नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. चर्चा है कि 14 जनवरी के बाद वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. इस बीच रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित होने के बाद उन्होंने NDTV से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित हुए नितिन नवीन ने NDTV से की खास बातचीत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नितिन नवीन को BJP ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिसके बाद उन्हें देशभर से बधाई मिल रही हैं.
  • नितिन नवीन ने NDTV से बातचीत में संगठन को मजबूत और सर्वव्यापी नेतृत्व देने को अपनी प्राथमिकता बताया.
  • उन्होंने बंगाल और असम चुनावों पर संगठन की मजबूती को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Nitin Nabin Exclusive: बिहार के मंत्री नितिन नवीन को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद नितिन नवीन के पास बधाईयों का तांता लगा है. केंद्र से लेकर अलग-अलग राज्यों ने नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. बीजेपी के पटना दफ्तर पर जश्न का माहौल है. इस बीच नितिन नवीन ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. NDTV से बातचीत में नितिन नवीन ने अपनी प्राथमिकताएं भी बताई. साथ ही बंगाल और असम चुनाव के बारे में भी जिक्र किया. 

NDTV से नितिन नवीन ने बताई प्राथमिकताएं

रविवार को पटना में नितिन नवीन ने NDTV से कहा- "प्राथमिकता तो निश्चित रूप से संगठन को और मजबूती देना, गढ़ने का काम करना है. सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी संगठन को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी नेतृत्व देना है. संगठन को नीचे से उभारना है. केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे पर उतरना. मैं मानता हूं कि केंद्रीय नेतृत्व का भरोसा ही है कि मैं यहां हूं."

बंगाल और असम चुनाव पर नितिन नवीन ने कहा कि इन सब चीजों पर बैठ कर निर्णय करेंगे. संगठन नीचे से ऊपर तक इतना मजबूत है कि बंगाल में भी फतह करेंगे. 

नितिन नवीन ने संगठन के हर स्तर पर किया है काम

नितिन नवीन को बीजेपी में एक ऐसे नेता के तौर पर देखा जाता है, जिन्होंने संगठन के हर स्तर पर काम किया है. युवा मोर्चा से लेकर राज्य सरकार और अब राष्ट्रीय संगठन तक उनका सफर पार्टी के भीतर भरोसे का प्रतीक माना जाता है.पार्टी के अंदर उन्हें एक डिसिप्लिन्ड ऑर्गनाइज़र, स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटेजिस्ट और ग्राउंड कनेक्ट लीडर के रूप में जाना जाता है. यही वजह है कि जब पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को और धार देने की जरूरत महसूस हुई, तो नेतृत्व की नजर नितिन नवीन पर जाकर ठहरी.

यह भी पढ़ें - नड्डा की जगह लेने वाले नितिन नवीन आख़िर कैसे बने BJP के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष, पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी

Featured Video Of The Day
BJP Breaking News: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए Nitin Naveen | Bihar | Top News