मेरी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए, 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाया: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ''हमने नया संसद भवन बनवाया है तो 30,000 पंचायत भवन भी बनवाए हैं. मुझे खुशी है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां लाखों गरीबों के लिए घर बनाए गए.' उन्होंने कहा कि सतना में भी गरीबों को 1.32 लाख आवास मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
एमपी में पीएम मोदी की रैली

सतना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं का प्रत्येक वोट 'त्रिशक्ति' से भरा है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में, केंद्र में प्रधानमंत्री को मजबूत करने में और प्रदेश में 'भ्रष्ट' कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारी योजनाओं के करोड़ों फर्जी लाभार्थी बनाए थे जिन्हें केंद्र में भाजपा नीत सरकार द्वारा हटाया गया.

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं, लेकिन उन्होंने 'अपने लिए एक भी घर नहीं बनाया है.' मोदी ने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश के चुनाव में आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा हुआ है. आपका वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है. आपका वही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा. आपका वही वोट, भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सरकार से सौ कोस दूर रखेगा. यानी एक वोट, तीन कमाल.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उनकी सरकार आने के बाद कांग्रेस द्वारा बनाए गए 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया, जो सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के लिए कोई रोडमैप नहीं है, वहीं दूसरी तरफ मोदी की गारंटी मतलब वादे पूरे करने की गारंटी.

Advertisement

मोदी ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर राज्य के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश में भाजपा और केंद्र में संप्रग सरकार थी तब संप्रग सरकार ने हर कदम पर मध्य प्रदेश के विकास को बाधित किया. उन्होंने दावा किया कि फिर केंद्र में 2014 में भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश में भाजपा शासन को डबल इंजन की ताकत मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के विकास को अंधेरे कुएं में डाल दिया था और भाजपा सरकार ने उसे वहां से बाहर निकाला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब हर गरीब व्यक्ति को उसका अधिकार मिल रहा है, जबकि कांग्रेस के 'भ्रष्टाचार' ने उनके (गरीबों का जिक्र करते हुए) घर का सपना तोड़ दिया था. मोदी ने कहा कि दस साल में भाजपा सरकार ने गरीबों को बैंक खातों में सीधे 33 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं और इसमें से एक भी रुपया इधर-उधर नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के फर्जी लाभार्थी इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि कांग्रेस गरीबों के लिए आने वाले पैसे को कैसे 'लूट' लेती थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश भर में कागजों पर उतने फर्जी लाभार्थी बनाए हैं, जितनी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त आबादी है. उन्होंने कहा ,‘‘कांग्रेस सरकार के दौरान किसी को पता नहीं था कि पैसा कहां जा रहा है. 2जी, कोयला, कॉमनवेल्थ और हेलीकॉप्टर घोटालों में लाखों-करोड़ों रुपये चले गए. मोदी ने ये सारे घोटाले बंद कर दिये. कांग्रेस (शासन) के दौरान बिचौलिए मौज कर रहे थे, लेकिन मोदी ने उनकी दुकानें बंद कर दीं और सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसा देना करना शुरू कर दिया.''

Advertisement

मोदी ने कहा कि करीब-करीब दस लाख फर्जी लाभार्थी थे जिनका जन्म भी नहीं हुआ था लेकिन कांग्रेस उनके नाम पर तिजोरी से पैसा निकाल रही थी. उन्होंने दावा किया कि पैसा कांग्रेस नेताओ, उनके चेला-चपाटियाें और दलालों की जेब में जा रहा था, लेकिन कांग्रेस के दुर्भाग्य से लोगों ने 2014 में एक चौकीदार (मोदी) को बैठा दिया, उसने ऐसे फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया और जनता के 2.75 लाख करोड़ रुपये बचाए.

मोदी ने कहा,‘‘ अब आप सोचिए कि जब मोदी ने कांग्रेस और उसके समर्थकों को भ्रष्टाचार का काला धन लेने से रोक दिया तो वे क्या करेंगे? वे (मुझे) गाली देंगे या नहीं? मुझे गाली देने का कारण यह है कि मोदी ने उनकी सारी दुकानें बंद कर दी हैं.'' उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने की चर्चा होती है. पूरे देश में खुशी की लहर है.''

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ''हमने नया संसद भवन बनवाया है तो 30,000 पंचायत भवन भी बनवाए हैं. मुझे खुशी है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां लाखों गरीबों के लिए घर बनाए गए.' उन्होंने कहा कि सतना में भी गरीबों को 1.32 लाख आवास मिले हैं.

मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए कोविड-19 संकट के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को दिसंबर के बाद अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का संदर्भ देते हुए, कमलनाथ की कथित टिप्पणी 'कपड़े फाड़ो' को लेकर मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में व्यस्त हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दोनों नेता अपने समर्थकों से एक-दूसरे के 'कपड़े फाड़ने' के लिए कह रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि वे (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) इस जुगत में हैं कि तीन दिसंबर (मतगणना वाले दिन) को हार मिलने के बाद किसका बेटा मप्र कांग्रेस की कमान संभालेगा. उन्होंने कहा, ‘‘वे अपने बेटों को ‘सेट' करने के लिए मध्य प्रदेश को ‘अपसेट' कर रहे हैं.''

अपने संबोधन से पहले मोदी ने, सतना के भजन बजाने वाले एक संगीत समूह की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह संगीत की धुनों की ताकत है जो बंदूक की नलियों से बने वाद्य यंत्र से निकल रही है.'' उन्होंने कहा कि जब दुनिया संकट से घिरी हुई है, चारों ओर बम और बंदूकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं तब भारत जैसे देश आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 
बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण वाला बिल विधानसभा ने किया पास, SC की तय सीमा हुई पार

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Attari-Wagah border पर आज से फिर होगी Beating Retreat |India Pakistan News