मुजफ्फरनगर:
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सिरफिरी महिला ने पड़ोसी के घर के दरवाजे में आग लगा दी. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. इस वारदात से हर कोई हैरान है. वीडियो में महिला रात के समय अकेले सड़क पर दिख रही है. थोड़ी देर में वो एक घर के बाहर जाकर रुकती है और दरवाजे पर आग लगा देती है. इस वारदात से हर कोई हैरान है. वहीं दरवाजे पर आग लगा देख घर में रहने वाले लोग बाहर आए और किसी तरह से आग को काबू किया गया..
पीड़ित परिवार ने बिना कोई देरी किए लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है. कहा जा रहा है कि आरोपी महिला ने माहौल खराब करने की कोशिश की. ये मामला मुज़फ्फरनगर थाना ककरौली के गांव खाईखेड़ा है.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC री-एग्जाम की कर रह हैं मांग
Featured Video Of The Day
Diwali 2025: मिलावटखोरों से सावधान,कैसे करें पहचान? Fake Mithai | Sweets | Paneer | Festival Season