'मुसलमानों को कानून के हिसाब से रहना चाहिए', हिजाब विवाद पर 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' की दो टूक

इंद्रेश कुमार ने कहा कि इंसानियत और इस्लाम में हमेशा संघर्ष रहा है. लेकिन भारत जैसा देश चाहता है कि आप जिस संस्था और संस्थान में रहे उसके कायदे कानून के हिसाब से रहना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो)
वाराणसी:

कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इंद्रेश कुमार ने कहा है कि हर देश का अपना कानून है, उस कानून के मुताबिक सभी को रहना चाहिए. हर विद्यालय के अपने ड्रेस कोड हैं, उस ड्रेस कोड के मुताबिक चीजें होनी चाहिए और विवाद ना करके राष्ट्रहित और देशहित में बच्चों को सिखाना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने कहा कि इंसानियत और इस्लाम में हमेशा संघर्ष रहा है. लेकिन भारत जैसा देश चाहता है कि आप जिस संस्था और संस्थान में रहे उसके कायदे कानून के हिसाब से रहना चाहिए, जो जहां का कायदा कानून है उसके हिसाब से ही रहना चाहिए. इसी से देश महान बनता है.

हिजाब विवाद : कर्नाटक हाईकोर्ट में इस केस पर अब बड़ी बेंच सुनवाई करेगी

उन्होंने कहा कि इस्लाम कभी भी किसी को कायदे कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देता है. इस्लाम ने अपने लोगों से कहा है कि आप अलग-अलग देशों में रहने वाले लोग होंगे, और इसलिए अलग-अलग देशों के कानून के हिसाब से रहना चाहिए. आप जिस देश में रहते हैं उस देश के कानून के हिसाब से रहिए. उन्होंने आगे कहा कि कानून के हिसाब से रहना ही एक अच्छे मुसलमान का लक्षण है. भारत में रहने वाले लाखों लोगों को हमने बताया भी है और वह लोग मानने भी लगे हैं कि भारत का और संस्थानों का अपने-अपने नियम कानून हैं, उसके अंदर रहना और चलना ही इस्लाम इंसानियत और हिंदुस्तानियत है.

Featured Video Of The Day
Maharashta Election: चुनावी दंगल से कौन पीछे हटा? किन बाग़ियों को मानाने में कामयाब हुआ गठबंधन?