Video : उज्जैन में कबाड़ी से जबरन लगवाए जय श्रीराम के नारे, 2 गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देख देर रात एएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी झारडा पहुंचे. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दोनों नामजदों के अलावा तीन-चार अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किए गए हैं.
उज्जैन:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले में भी कुछ लोगों ने एक मुस्लिम शख्स से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामला उज्जैन से 70 किलोमीटर दूर गांव सेकली का है, जहां एक मुस्लिम कबाडी से कुछ लोगों ने जोर-जबरदस्ती कर जय श्रीराम के नारे लगवाए. साथ की कबाड़ी को गांव में नहीं घुसने की धमकी भी दी.इस घटना के बाद देर रात फरियादी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है.

उनके खिलाफ पुलिस ने झारड़ा थाने में  आईपीसी की धारा 505 (2 ), 506 ,153 के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों नामजदों के अलावा तीन-चार अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किए गए हैं.

सान के हाथ लगा Jackpot, जमीन की खुदाई करते हुए मिला लाखों का Diamond, दो साल में 6वीं बार मिल चुका है हीरा

एसडीओपी आर के राय ने जानकारी देते हुए बताया कि महिदपुर निवासी अब्दुल रशीद गांव सेकली में कबाड का धंधा करने गए थे, जहां पर कुछ लोगों ने उन्हें गांव में व्यवसाय नहीं करने की धमकी दी. इसके बाद पिपलियाधुमा फंटे पर दो युवकों ने अब्दुल रशीद को मजहब के नाम पर धमकाया. साथ ही उससे जय श्रीराम के नारे लगवाए और गांव में नहीं घुसने की धमकी भी दी. घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अलर्ट हो गई.

मामले की गंभीरता को देख देर रात एएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी झारडा पहुंचे. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?