मुर्शिदाबाद हिंसा: मुख्य आरोपी के दो बेटे ओडिशा के झारसुगुड़ा से हिरासत में लिए गए 

एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद हिंसा में कथित रूप से शामिल 13 और संदिग्धों को हिरासत में लिया. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले ये मजदूर ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में अलग-अलग सेक्टर में काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के मुख्य आरोपी के दो बेटों को हिरासत में लिया है. ये दोनों संदिग्ध उन 15 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने विवादास्पद वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर 12 अप्रैल को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में हिरासत में लिया है. पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में दो लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी जियाउल शेख के दो बेटों के ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में मौजूद होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल की 5 सदस्यीय एसटीएफ टीम बनहरपाली पहुंची और झारसुगुड़ा के बंधबहाल में छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. 

क्या करते हैं दोनों आरोपी

इसके बाद, एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद हिंसा में कथित रूप से शामिल 13 और संदिग्धों को हिरासत में लिया. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले ये मजदूर ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में अलग-अलग सेक्टर में काम करते हैं. ईद के मौके पर ये लोग मुर्शिदाबाद गए थे और छुट्टी के बाद अपने कार्यस्थल पर वापस आ गए थे. पश्चिम बंगाल पुलिस को शक था कि ये लोग मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शामिल थे. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हिंसा के बाद ये मजदूर झारसुगुड़ा गए थे.

आईजी ने क्या बताया

मामले पर बोलते हुए पूर्वी रेंज आईजी हिमांशु लाल ने कहा , "मुर्शिदाबाद में एक बहुत दर्दनाक घटना घटी थी, जिसमें एक बुजुर्ग गोबिंद दास ओर  उनके बेटे चंदन दास की हत्या हुई थी. ये क्राउड मर्डर था. उसमें पश्चिम बंगाल पुलिस ने हमसे मदद मांगी थी. झारसुगुड़ा पुलिस अधीक्षक ( SP) ने एक टीम गठित करके छापेमारी की थी. छापेमारी में 2 लोग पकड़े गए, जिनके पास से हथियार बरामद हुआ. छापेमारी के बाद उन्होंने भागने की कोशिश भी की. 4 राउंड फायरिंग के बाद हमारी टीम ने उन्हें पकड़ा और हिरासत में लिया. उनके दिए जानकारी के अनुसार हमारी टीम ने 6 और लोगों  को भी हिरासत में ले लिया गया और आगे की जांच अभी चल रही है."
 

Featured Video Of The Day
Top News: Trump Tariff | Mohan Bhagwat | Weather | Jammu Cloudburst | Himachal Flash Flood | Bihar
Topics mentioned in this article