साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में महिला की चाकू मारकर हत्या

मामला बृहस्पतिवार शाम को तब सामने आया, जब पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक अस्पताल से फोन आया कि एक महिला को चाकू मारा गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में महिला की चाकू मारकर हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली ( South Delhi) के मालवीय नगर के शेख सराय इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 33 वर्षीय महिला की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मामला बृहस्पतिवार शाम को तब सामने आया, जब पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक अस्पताल से फोन आया कि एक महिला को चाकू मारा गया है.

'पहले काम के बहाने बुलाया फिर महिला की ....', हत्या के आरोप में किशोर हिरासत में

उसका पति उसे अस्पताल लाया था और अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amit Shah ने दिए फिट रहने के tips, खुद आजमाया तो दवाई छूटी | Diet and Fitness | NDTV India