संगम विहार में 19 साल के युवक की हत्या की वारदात CCTV में कैद, हिरासत में लिए गए कई नाबालिग आरोपी

पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में आठ लोग नजर आ रहे हैं, जो हमला करते हुए दिख रहे हैं. मौके से चाकू बरामद किया गया है, जिससे वार किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में आए दिन छोटी-छोटी बात पर या आपसी रंजिश में हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात कम नहीं हो रही है. ऐसा ही एक नया मामला साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके से सामने आया है, जिसमें 19 साल के एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. ये घटना भी युवक के घर के पास गली में हुई. हत्या की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. इस मामले में कई नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

मृतक की मां और बहन रोती हुई लगातार इंसाफ की मांग कर रही है. उनका कहना है कि हत्यारे को फांसी दी जाए. जिसने मेरे भाई के साथ ऐसा किया. पता नहीं उन लोगों की मेरे भाई से क्या दुश्मनी थी.

मृतक की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है. उसके पिता ने बताया कि रात में कुछ देर घर में बैठा रहा, फिर पैसे मांगे, 20 रुपये लेकर गया, कहा कि तुरंत आ रहा हूं. 7 मिनट बाद आया तो खून से लथपथ था. उसके ऊपर चाकू से हमला किया गया था. आठ-नौ लोगों ने हमला किया था. पता नहीं उसके साथ क्या समस्या थी.

Advertisement

मृतक की मां ने कहा कि सीढ़ी से ही आवाज लगाता ऊपर आया. किसी ने उसकी मदद नहीं की, सब देखते रहे. कई लड़कों ने मिलकर मेरे बेटे पर हमला किया. पैसे लेकर वो नीचे गया था, कुछ देर बाद ही आया तो खून से लथपथ था. पुलिस दोषियों पर जल्द कार्रवाई करे.

Advertisement

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने कहा कि मजीदिया हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी. दिलशाद नाम के लड़के के शरीर पर चाकू के कई जख्म के निशान मिले हैं, गंभीर हालत में उसे फिर सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. CCTV फुटेज में आठ लोग नजर आ रहे हैं, जो हमला करते हुए दिख रहे हैं. मौके से चाकू बरामद किया गया है, जिससे वार किया गया था.

Advertisement

इलाज के दौरान आज दिलशाद की मौत हो गई, जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक का आरोपी के साथ जाट धर्मशाला के पास किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. हमला करने वाले सभी नाबालिग हैं और इनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: 'Terror और Trade एक साथ नहीं चल सकते': पाकिस्तान पर PM Modi | Indian Army
Topics mentioned in this article