दिल्ली के करोलबाग में लूट की वारदात, विरोध करने पर सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे का बैग और मोबाइल फोन गायब है. मृतक करोल बाग में एक जूते की दुकान में काम करता था, मृतक की पत्नी और 3 साल का एक बच्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दोनों आरोपियों विशाल गोस्वामी और मोहित गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया
नई दिल्ली:

दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक शख्स की लूट के बाद पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. 

मध्य दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक, 19 फरवरी को रात लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर करोलबाग थाने में सूचना मिली कि एक शख्स लहूलुहान हालात में सड़क पर पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि फैज रोड के फुटपाथ के पास एक गली में एक बेहोश और घायल व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा था, जिसके मुंह और सिर को कुचल दिया गया था. पास ही पत्थर और पत्थर के टुकड़े पड़े थे. 

उन्होंने बताया कि बिना देर किए घायल को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पीड़ित की पहचान 32 साल के रवि के रूप में हुई. रवि मलका गंज का रहने वाला था. 

मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे का बैग और मोबाइल फोन गायब है. मृतक करोल बाग में एक जूते की दुकान में काम करता था, मृतक की पत्नी और 3 साल का एक बच्चा है.

पुलिस ने हत्या और लूट का केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. सीसीटीवी कैमरों की स्कैनिंग में पाया गया कि दो आरोपी पीड़ित को पत्थरों और लातों से बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे थे और उसके बाद वे पीड़ित के बैग और अन्य सामान के साथ पंचकुइया रोड की ओर भाग गए और उन्होंने पंचकुइया से एक ऑटो लिया और पटेल नगर की ओर भाग गए. 

सीसीटीवी कैमरे की आगे की स्कैनिंग पता चला कि ऑटो छोड़कर बलजीत नगर के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हो गए. इसके बाद बलजीत नगर और आनंद पर्वत में छापेमारी की गई. इसके बाद दोनों आरोपियों विशाल गोस्वामी और मोहित गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे इस घटना में शामिल थे. आरोपी व्यक्तियों के कहने पर बैग, पर्स और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया और जिस पत्थर के टुकड़े से हत्या की गई वो भी बरामद कर लिया गया.

पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि वे शराब के आदी हैं और नशे के नाम पर छोटे-मोटे अपराध करने लगे. घटना वाले दिन फैज रोड पर देखा कि एक व्यक्ति अकेला जा रहा है. हम दोनों आनन-फानन में उसके पास गए और उसे रोककर लूट की कोशिश की, जिसका उसने विरोध किया तो हम दोनों ने मिलकर उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर मारा, तो वह पत्थर दो टुकड़ों में टूट गया, लेकिन वह व्यक्ति अपना बैग नहीं छोड़ रहा था. तभी दोनों आरोपियों ने पीड़ित को लात मारकर घायल कर दिया और उस व्यक्ति को लूट लिया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman EXCLUSIVE | PM Dhan Dhanya Yojana किस तरह से आम लोगों की लिए होगी Game Changer?
Topics mentioned in this article