'शॉल ओढ़कर मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझ रहा है', राज ठाकरे पर CM उद्धव ठाकरे का करारा वार

उद्धव ने राज का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ हमारे यहां ऐसा ही एक मामला है. यहां एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब (शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे) के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है.’’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए अपने चचेरे भाई और फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई' के मुख्य किरदार के बीच समानताएं गिनाते हुए कहा कि यहां एक असली मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझते हैं और शॉल ओढ़ते हैं. मुंबई के बीकेसी मैदान में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ने ‘‘लगे रहो मुन्नाभाई'' में अभिनेता संजय दत्त के किरदार का जिक्र किया, जिसे हर जगह महात्मा गांधी की छवि नजर आने लगती है. 

उद्धव ने कहा, ‘‘मुन्नाभाई सोचता है कि वह महात्मा गांधी के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन फिल्म के अंत से पता चलता है कि यह केमिकल ‘लोचा' का मामला है. कई मुन्नाभाई हैं जो घूम रहे हैं.'' उद्धव ने राज का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ हमारे यहां ऐसा ही एक मामला है. यहां एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब (शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे) के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है.''

हाल में, राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान की महाआरती करते हुए भगवा शॉल ओढ़ा था. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे को ‘‘हिंदुजननायक'' के रूप में बताना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की और पार्टी कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा को जोर से बजाने के लिए कहा है. राज ने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए समान नागरिक संहिता और कानून की भी वकालत की है.

जनसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से 2022 तक दो करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। उन्होंने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों को इस तथ्य पर विचार करना चाहिए.''

यह भी पढ़ें -

बीजेपी ने मानिक साहा को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया, विधायक ने विरोध में तोड़ी कुर्सी, हंगामा

राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, धौलपुर में पारा 48.5 डिग्री सेल्सियस

Video: असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर कांग्रेस की चुप्‍पी पर उठाए सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article