मुंबई के ताज होटल में एक नंबर की गाड़ियां पहुंची, मालिक का चकराया सिर; जानें फिर क्या हुआ

मुंबई के ताज होटल में मिली एक जैसे नंबर वाली दो गाड़ियां मिली है. जिसकी जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई के ताज होटल में मिली एक जैसे नंबर वाली दो गाड़ियां मिली है. जिसकी जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है. मुंबई के ताज महल होटल में हुबहू 2 नंबर प्लेट वाली जो गाड़ियां मिली है, वो दोनों ही गाड़िया सेम मॉडल की है. बताया जा रहा है कि सेम नंबर वाली ये गाड़ियां होटल के गेट के अंदर थी. गाड़ियों को संदिग्ध मानते हुए मुंबई पुलिस ताज होटल पहुंची है. जिसके बाद गाड़ियों की जांच की गई.

दो गाड़ियों का एक ही नंबर कैसे?

फिलहाल जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसमें मुताबिक एक कार ड्राइवर ने चालन से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली थी. इत्तेफाकन एक साथ असली नंबर की गाड़ी और नकली नंबर की गाड़ी होटल में पहुंच गई. असली नंबर की गाड़ी के मालिक ने इस बारे में पुलिस को फौरन सूचना दी कि सैम नंबर की गाड़ी भी पार्क है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया.

असली गाड़ी नंबर का मालिक कौन ?

दो गाड़ी में से एक गाड़ी साकिर अली की बताई जा रही है. साकिर अली का कहना है कि यह उनकी ओरिजिनल गाड़ी है और साकिर अली के दोस्त योगेंद्र शर्मा और संदीप यादव ने बताया कि कई बार उनके मित्र जिस रास्ते नहीं जाते थे वहां का भी चालान उनके मित्र की गाड़ी पर आ जाता था. एक बार हमारे मित्र के ड्राइवर को वह दूसरी गाड़ी दिखाई दे दी जिसके बाद उसने उसका फोटो निकाला और अली को भेज दिया. अली ने फिर वह फोटो हमारे ग्रुप में घुमाया और हम सब से मदद मांगी कि अगर यह गाड़ी कहीं दिखाई देती है तो उन्हें जानकारी दें. क्योंकि उसकी वजह से इन्हें बहुत बार ई चालान आ रहा है.

Advertisement

असली नंबर के कट रहे थे चालान

शुरुआती जांच के मुताबिक, एक एर्टिगा कैब मालिक को पिछले कई दिनों से चलान कटने के मैसेज मिल रहे थे. उसकी गाड़ी ना होने के बावजूद जब चलान कट रहे थे तो पता चला कि कोई शख्स इनके नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर अपनी भी एर्टिगा कैब चला रहा है. जिसको लेकर गाड़ी मालिक को कई दिनों से इस नकली नंबर प्लेट वाले की तलाश थी. आज जब मालिक और उसके दोस्तों को गेट वे के पास नकली नंबर प्लेट की गाड़ी दिखाई दी तो पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

आज 11:30 के करीब हमारे मित्र जब एक पैसेंजर को ताज होटल के पास ड्रॉप कर रहे थे. इस दौरान इन्होंने यह दूसरी गाड़ी देखी. यह अपनी गाड़ी से निकले उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, उसके पीछे दौड़े. उसकी डिक्की पर हाथ भी मारा. लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी. आसपास के टैक्सी ड्राइवर ने भी इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की. लेकिन वह गाड़ी रोक नहीं रहा था. जिसके बाद अली ने वहां पर खड़े पुलिस वाले को बताया कि यह गाड़ी चोरी कर ले जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे गाड़ी को रोका. फिलहाल दोनों पुलिस स्टेशन के अंदर हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
USA Winter Storm: तूफ़ान से Amercica के बड़े इलाके पर बर्फ़ की चादर