मुंबई : बांद्रा के भारत नगर में तीन मंजिला चॉल की दूसरी और तीसरी मंजिल गिरी, 7 लोग घायल, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने लेवल-2 का अलर्ट जारी कर बचाव अभियान शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के बांद्रा पूर्व स्थित भारत नगर में सुबह करीब छह बजे तीन मंजिला चॉल का हिस्सा अचानक गिर गया, जिसमें सात लोग घायल हुए.
  • हादसे के तुरंत बाद दमकल, पुलिस, एंबुलेंस और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • मुंबई फायर ब्रिगेड ने इस घटना को लेवल-एक घोषित किया और घायल लोगों को नजदीकी भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

शुक्रवार तड़के मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में स्थित भारत नगर में एक तीन मंजिला चॉल का हिस्सा गिर गया. यह हादसा सुबह करीब 5:56 बजे हुआ, जिसमें चॉल नंबर 37 की दूसरी और तीसरी मंजिल भरभराकर गिर पड़ी. जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बांद्रा (पूर्व) के भारत नगर में स्थित नमाज कमेटी मस्जिद के पास चॉल नंबर 37 अचानक ढह गया. चॉल के ढहने से उसके मलबे के नीचे कई लोग दब गए.

7 का रेस्क्यू, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने सुबह 6:19 बजे इस घटना को लेवल-I घोषित किया. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अनुमान है कि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.

मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, 108 एंबुलेंस मौके पर मौजूद

मुंबई फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस, 108 एंबुलेंस सेवा और बीएमसी के वार्ड कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रयास जारी हैं. फिलहाल चॉल के गिरने की वजह का पता नहीं चल पाया है. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. यह हादसा एक बार फिर महाराष्ट्र में जर्जर और असुरक्षित इमारतों की स्थिति पर सवाल खड़े करता है। यह हालिया वर्षों में इमारत गिरने की पहली घटना नहीं है.

Advertisement

इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे

इससे पहले, 20 मई को महाराष्ट्र के कल्याण में एक चार मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल का स्लैब अचानक गिर गया था. यह स्लैब सीधा नीचे तक धंस गया, जिससे इमारत के निचले मंजिलों में रह रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा, 27 जुलाई 2024 को नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: हिरासत में मुख्य आरोपी, हत्या से पहले प्लानिंग करते दिखे हत्यारे | Video | Bihar