मुंबई के बांद्रा पूर्व स्थित भारत नगर में सुबह करीब छह बजे तीन मंजिला चॉल का हिस्सा अचानक गिर गया, जिसमें सात लोग घायल हुए. हादसे के तुरंत बाद दमकल, पुलिस, एंबुलेंस और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड ने इस घटना को लेवल-एक घोषित किया और घायल लोगों को नजदीकी भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.