मुंबई में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज हुए 9 हजार से ज्यादा COVID केस

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 27 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीते 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत (फाइल फोटो)
मुंबई:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले, शुक्रवार को शहर में 8,832 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 27 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई है. बीएमसी की ओर से यह जानकारी दी गई है.

बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,090 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 5,322 लोग स्वस्थ हुए. इसी के साथ शहर में अब तक 3,66,365 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. कोरोना रिकवरी रेट  (Recovery Rate) फिसलकर 83 प्रतिशत पर आ गया है. मुंबई में वर्तमान में 62,187 लोगों का इलाज चल रहा है. 

महाराष्ट्र सरकार ने एक बयान में कहा कि कोरोना के मामले दो गुने होने की रफ्तार 44 दिन हो गई है जबकि वृद्धि दर 1.54 प्रतिशत पर है. मृतकों में से 21 लोगों में पहले से ही अन्य बीमारियां थी. 40 साल के कम उम्र के सिर्फ एक शख्स की मौत हुई है जबकि 19 लोग 60 साल से ऊपर के थे और सात लोग 40 से 60 वर्ष के बीच थे.

READ ALSO: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के करीब 50 हजार मामले, एक दिन में 277 मौतें हुईं 

इस बीच, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोनावायरस के 49,447 नए मामले आए हैं और  277 लोगों की मौत हुई है. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का अब तक का सबसे आंकड़ा है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,53,523 (करीब 30 लाख) तक पहुंच गए हैं.

वीडियो: दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 17 छात्र और स्टाफ मिला कोरोना पोजिटिव

Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking
Topics mentioned in this article