Heavy Rainfall in Mumbai: 'मायानगरी' मुंबई के आम जनजीवन को बिन मौसम बारिश ने ठप कर दिया है. महाराष्ट्र की राजधानी में तय समय से 16 दिन पहले ही मानसून आ गया है. मौसम विभाग ने पूरी मुंबई को रेड अलर्ट पर डाल दिया गया है. मुंबई के कुछ हिस्सों में 200 मिमी से अधिक वर्षा हुई है और यह इस हद की बारिश है कि मई महीने का 107 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. हम यहां आपकों तस्वीरों में मुंबई का हाल बताएंगे.
पटेल हिंदामाता इलाका
मुंबई में कुछ घंटों की लगातार बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए. निचले इलाकों में और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते सुबह के समय लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ ही शहर के कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी के बीच मुंबई के कुछ हिस्सों में कुछ घंटों तक भारी बारिश हुई.
भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में विभिन्न ट्रेन की आवाजाही धीमी हो गई.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, ‘‘उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी रफ्तार कम कर दी गई है.''
यात्रियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेन के देरी से चलने के संबंध में शिकायत की.
लेकिन, पश्चिमी रेलवे ने दावा किया कि उसकी पटरियों पर पानी नहीं जमा हुआ है और उसके गलियारे पर ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है, हालांकि यात्रियों ने कुछ देरी की शिकायत की है.
किंग्स सर्किल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, द्वीप शहर में सबसे अधिक वर्षा नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई . यहां 104 मिलीमीटर बारिश हुई.
इसके बाद 86 मिलीमीटर बारिश के साथ ए वार्ड ऑफिस दूसरे स्थान पर रहा जबकि कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिलीमीटर और नगर मुख्यालय में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
सुबह 10 बजे के आसपास बारिश में कमी आई, लेकिन आसमान बादलों से भरा रहा.
इससे पहले दिन में आईएमडी ने ‘नाउकास्ट' चेतावनी जारी की थी, जिसमें मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना जताई गई थी.
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आईएमडी मुंबई ने अगले 24 घंटों के दौरान महानगर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
पूर्वानुमान में कहा गया है, ‘‘आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है, इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी. शहर और उपनगरों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.''
बीएमसी ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 24 मिनट पर 4.75 मीटर ऊंची लहरें और फिर रात 11 बजकर नौ मिनट पर 4.17 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.
जबकि शाम पांच बजकर 18 मिनट पर 1.63 मीटर और मंगलवार सुबह पांच बजकर 21 मिनट पर 0.04 मीटर नीची लहरों दर्ज किए जाने की संभावना है.