कितनी बेरहमी! महिला की हत्या के बाद दो बोरियों में भरे शव के टुकड़े, किसने खेला ये खूनी खेल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला का शव सड़ने लगा था. पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या करीब दो दिन पहले की गई होगी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
मुंबई:

मुंबई-पुणे ‘एक्सप्रेसवे' के पास दो बोरियों में एक अज्ञात महिला के शव के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार सफाई कर रहे श्रमिकों को बोरियां दिखीं, जब उन्होंने बोरियों को खोला तो उसके अंदर शव के टुकड़े मिले. श्रमिकों ने बिना देरी किए पुलिस को फोन किया और शव के टुकड़े मिलने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिरगांव फाटा क्षेत्र की सफाई कर रहे श्रमिकों ने सोमवार दोपहर शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि लगभग 30 से 35 वर्ष उम्र की एक महिला का शव टुकड़े कर दो बोरियों में भरकर ‘एक्सप्रेसवे' के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया.

दो दिन पहले हुई हत्या

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला का शव सड़ने लगा था और संदेह है कि हत्या करीब दो दिन पहले की गई होगी. उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फिलहाल घटनास्थल पर कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Video : Chandigarh Blast: चंडीगढ़ में Rapper Badshah के क्लब के बाहर विस्फोट का CCTV फुटेज आया सामने

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy