नए साल की छुट्टियों के चलते मुंबई-गोवा हाईवे पर लगा लंबा जाम, मुंबई में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नए साल के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने 'ड्रंक एंड ड्राइव' अभियान शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

नए साल के जश्न से पहले वाहनों की अत्यधिक भीड़ और कई मार्गों पर जारी निर्माण कार्य के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर यातायात जाम होने की समस्या उत्पन्न हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के गोवा और महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग जाने के कारण मुंबई के पास लोनेरे, माणगांव और इंदापुर पोइनाद की सड़कों पर सोमवार को यातायात जाम रहा.

वहीं, कई मार्गों पर निर्माण कार्य जारी रहने के कारण भी यातायात में बाधा आ रही है. अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग और स्थानीय पुलिस वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रही है. इसके साथ ही मुंबई में भी नए साल के मौके पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी. मुंबई में 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत करते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 एडिशनल कमिश्नर, 29 डीसीपी, 53 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, 2184 पुलिस इंस्पेक्टर और 12,048 पुलिस कांस्टेबल तैनात रहेंगे.

इसके अलावा एसआरपीएफ की प्लाटून, क्यूआरटी टीम, बीडीडीएस टीम, आरसीपी प्लाटून और होमगार्ड्स भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. खासतौर पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ के बीच मौजूद रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे.

नए साल के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने 'ड्रंक एंड ड्राइव' अभियान शुरू किया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और जश्न मनाने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें. (इनपुट भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: डिप्टी CM पर वार..RK Singh के सवालों पर जवाब देंगे Samrat Choudhary?|Prashant Kishor