भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच शुरू होने से पहले मुंबई पुलिस को मिली धमकी, एक हिरासत में

पुलिस ने मिली धमकी को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि एक्स पर किए गए पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया जिसमे बंदूक, हेड ग्रेनेड और गोलियां नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले मुंबई पुलिस को मिली धमकी
नई दिल्ली:

विश्वकप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल का मुकाबला है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें फोन करके धमकी दी. मिल रही जानकारी के अनुसार एक अज्ञात शख्स ने एक्स पर पोस्ट करके मुंबई पुलिस को धमकी दी है. पुलिस की दी गई धमकी में आरोपी शख्स ने मैच के दौरान आग लगाने की बात भी कही है. 

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मिली धमकी को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि एक्स पर किए गए पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया जिसमे बंदूक, हेड ग्रेनेड और गोलियां नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक तस्वीर भी पोस्ट की गई जिसमें लिखा था कि हम मैच के दौरान आग लगा देंगे.

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान लातुर से एक नाबालिक को हिरासत में भी लिया है. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से बच रही है. 

Featured Video Of The Day
Owaisi on Hijab Woman PM: नफरत फैलाने वालों एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी देश की PM बनेगी: ओवैसी
Topics mentioned in this article