ऐक्शन में मुंबई पुलिस, अवैध तरीके से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को किया अरेस्ट

महाराष्ट्र में बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है. महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और उचित दस्तावेजों के बिना देश में रहने के आरोप में 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया था. डोंगरी पुलिस स्टेशन ने 14 टीम बनाई, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन किया गया.

मुंबई की डोंगरी पुलिस स्टेशन ने अवैध तरीके से रहने वाले मानखुर्द, वासी नाका,कल्याण,मुंब्रा, कलंबोली,पनवेल, कोपरखैरने इलाके से 16 बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया.

एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने स्थानीय पुलिस की मदद से पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर से नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र में बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.

ये कार्रवाई मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस (एमबीवीवी) पुलिस के मानव तस्करी विरोधी सेल (एएचटीसी) ने की थी. उन्होंने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया था. दोनों पिछले 20 सालों से बिना पासपोर्ट और वीजा के मीरा रोड में अवैध रूप से रह रही थीं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Raghopur से चुनाव क्यों नहीं लड़े, Prashant Kishor ने बताया
Topics mentioned in this article