मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह रूस भाग गए हैं? मंत्री बोले- हम तलाश कर रहे हैं

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह एनआईए जांच का सामना कर रहे हैं. कई बार समन भेजे जाने के बावजूद परमबीर सिंह जांच आयोग के सामने पेश नहीं हुए हैं. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि वह देश छोड़कर रूस चले गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

आशंका जताई जा रही है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह देश छोड़कर रूस चले गए हैं. (फाइल)

मुंबई:

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Ex Maharashtra Commissioner Parambir Singh) एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआईए जांच का सामना कर रहे हैं. कई बार समन भेजे जाने के बावजूद परमबीर सिंह जांच आयोग के सामने पेश नहीं हुए हैं. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि वह देश छोड़कर रूस चले गए हैं. देश छोड़कर जाने की रिपोर्ट पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil) ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार उन्हें ढूंढ रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ ही हम भी उनका पता लगाने में जुटे हैं. भारत सरकार की अनुमति के बिना वह देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. 

परमबीर सिंह के रूस चले जाने की खबरों पर पाटिल ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ ही हम भी उनके ठिकाने का पता लगाने में जुटे हैं. मैंने कुछ ऐसा सुना है लेकिन एक सरकारी अधिकारी होने के कारण वह बिना सरकारी अनुमति के विदेश नहीं जा सकते हैं. हमने एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. यदि वह जाते हैं तो यह ठीक नहीं है."

उन्होंने कहा कि चाहे वह मंत्री हो, अधिकारी हो, मुख्यमंत्री हो, यहां पर सीमाएं हैं और भारत सरकार की अनुमति के बिना कोई भी देश से बाहर नहीं जा सकता है. कोई भी इन सीमाओं को पार नहीं कर सकता है. क्या कार्रवाई की जा सकती है, इस पर केंद्र से चर्चा होगी. महाराष्ट्र सरकार उन्हें ढूंढ रही है और एक बार वह मिल जाएं तो हम फैसला करेंगे. 

Advertisement

इसी साल 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के नजदीक एक एसयूवी में जिलेटीन की छड़ें बरामद हुई थीं. यह कार मनसुख हिरेन की थी, जिनका शव कुछ दिनों के बाद ठाणे में मिला था. इस मामले में विस्फोटक रखने और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वझे को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था. वझे को परमबीर सिंह का करीबी माना जाता था और एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर होने के बावजूद उनकी परमबीर सिंह तक सीधी पहुंच थी. 

Advertisement

एनआईए द्वारा मार्च में वझे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया था. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में परमबीर सिंह को आरोपी नहीं बनाया था, लेकिन चार्जशीट में कई ऐसे खुलासे किए गए जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* एंटीलिया केस : NIA चार्जशीट में पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का नाम नहीं पर साइबर विशेषज्ञ की रिपोर्ट से उठे सवाल
* 100 करोड़ वसूली केस : पूर्व सीपी परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
* पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में ठाणे में एक और FIR दर्ज

 

Advertisement

100 करोड़ वसूली केस : पूर्व सीपी परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी