मुंबई:
मुंबई पुलिस ने कंट्रोल रूम में फोन कर बम रखे होने की झूठी जानकारी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रविवार को फोन कर बताया था कि मुंबई के जावेरी बाजार और अहमदनगर में बम रखा गया है. पुलिस ने तुरंत उसके बताए जगह की और जानकारी के लिए उसे फोन किया, लेकिन वो बार-बार फोन काटने लगा. इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ.
उसके फोन के जरिए उसका लोकेशन पता कर उसे हिरासत में लिया, तो उसने झूठी जानकारी देने की बात कबूल की. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश सुतार है.
दिनेश सुतार सांगली के संगोला तहसील का मूल निवासी है, लेकिन कई सालों से मुंबई में ही रह रहा था.
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बचपन मना रे यारा बचपन मना, जरूर सुने ये सांग