तुझे ट्यूशन जाना ही पड़ेगा... मां की बात से गुस्साए 14 साल के बच्चे ने बिल्डिंग के कूद कर दी जान

बच्चे की मां ने अपने बयान में बताया कि शाम 7 बजे बेटे को ट्यूशन जाने के लिए कहा था तो उसने मना कर दिया था. लेकिन मां ने कहा कि ट्यूशन जाना ही पड़ेगा, इसके बाद बच्चा गुस्से में घर से बाहर चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां की बात से गुस्साए बेटे ने इमारत से कूदकर दी जान. (AI फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई में 14 साल के लड़के ने ट्यूशन जाने के लिए कहने पर आत्महत्या कर ली.
  • मां के ट्यूशन जाने के कहने पर लड़का गुस्से में घर से बाहर निकल गया.
  • पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • इमारत के वॉचमैन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

बच्चों को ये हो क्या रहा है, मामूली बात पर सुसाइड (Mumbai Suicide) जैसा खौफनाक दम उठाने से भी वह चूक नहीं रहे हैं. मुंबई में भी ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कांदिवली इलाके की ब्रुक इमारत से कूदकर 14 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. वजह सिर्फ इतनी कि मां ने उसे ट्यूशन जाने के लिए कह दिया था. कांदिवली पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

ये भी पढ़ें- मालकिन ने डांटा तो गला रेतकर कर दी हत्या... दिल्ली के लाजपत नगर की ये घटना आपको हैरान कर देगी

मां ने ट्यूशन जाने को कहा, बिल्डिंग से कूदा लड़का

कांदिवली पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 14 साल के पंत आरती मकवाना नाम के लड़के ने इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया उसकी मां ने अपने बयान में बताया कि शाम 7 बजे उसे ट्यूशन जाने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया था. लेकिन मां ने कहा कि ट्यूशन जाना ही पड़ेगा, इसके बाद बच्चा गुस्से में घर से बाहर चला गया.

पुलिस ने दर्ज किया केस, कर रही जांच

कुछ देर बाद इमारत के वॉचमैन ने बताया कि पंत इमारत से नीचे गिर गया है,जिसके बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन को संपर्क किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इमारत में लगे सीसीटीवी भी चेक कर रही है और पुलिस ADR के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा परिवार की तरफ से कुछ भी संदिग्ध नहीं है लेकिन फिर भी जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny
Topics mentioned in this article