कुंभ से लौटे संत जहां भी जाएंगे कोरोना का प्रसाद बाटेंगे: किशोरी पेडनेकर, मेयर मुंबई

कोविड की दूसरी लहर के बीच कुंभ मेले के आयोजन पर बात करते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए कुंभ से लौट रहे संत जिस भी प्रदेश में जाएंगे वहां कोरोना वायरस का प्रसाद बाटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कुंभ मेले के आयोजन कोविड नियमों के विपरित गंगा के तट पर हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु
नई दिल्ली:

कोविड की दूसरी लहर के बीच कुंभ मेले के आयोजन पर बात करते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए कुंभ से लौट रहे संत जिस भी प्रदेश में जाएंगे वहां कोरोना वायरस का प्रसाद बाटेंगे. उन्होंने कहा कि हम तैयारी कर रहे हैं कि जो संत वापस मुंबई लौटें उन्हें, उन्हीं के खर्चे पर क्वारंटीन कराया जाए. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से जो लोग अपने प्रदेशों में पहुंचेंगे वहां कोरोना का संक्रमण प्रसाद की तरह फैलाएंगे, उन्होंने कहा कि लोगों को उनके खर्चे पर क्वांरटीन किया जाना चाहिए, मुंबई में हम तैयारी कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को क्वांरटीन किया जाए. 

बता दें कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के बीच लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी मारने पहुंचे. शाही स्नान की तस्वीरों ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. मुंबई में पूरी तरह से लॉकडाउन की वकालत करते हुए मेयर पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई के 95 फीसदी लोग नियमों का पालन करते हैं लेकिन बचे हुए 5 प्रतिशत लोगों के कारण ही समस्या बढ़ रही है. इसलिए मौजूदा स्थिति का हल सिर्फ और सिर्फ लॉकडाउन ही है. 

Advertisement
Advertisement

मुंबई के मेयर की य़ह टिप्पणी कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में 63 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद आई है, बताते चलें कि महाराष्ट्र में कोविड के कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से ज्यादा हो गई है. अकेले मुंबई में 24 घंटों में 8 हजार 803 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: अबू आजमी के बयान का विवाद चुनावी राज्य Bihar तक पहुंचा | Hot Topic