साथियों के मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक ने पुलिस लॉकअप में की खुदकुशी, कई सवाल छोड़ गया अंकित 

पुलिस अधिकारियों के शुरुआती बयानों से पता चलता है कि अंकित चोरी के आरोप और गिरफ्तारी के कारण गंभीर मानसिक तनाव में था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्‍वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई में 26 वर्षीय अंकित राय ने सहार पुलिस स्टेशन के लॉकअप में आत्महत्या कर ली.
  • अंकित एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था और अपने दोस्तों के साथ रह रहा था.
  • उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उसे पुलिस कस्टडी में भेजा था.
  • लॉकअप के टॉयलेट में उसने गमछे से फांसी लगा ली. पुलिस ने कहा- वो तनाव में था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

मुंबई में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय युवक ने सहार पुलिस स्टेशन के लॉकअप में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अंकित राय के रूप में हुई है,जो एयरपोर्ट इलाके में स्थित एक होटल में शेफ के तौर पर काम करता था. वो अपने चार-पांच दोस्तों के साथ एक किराये के मकान में रहता था. अंकित को सहार पुलिस स्टेशन ने बीती रात चोरी के मामले में गिरफ्तार किया और आज कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने 9 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. यहीं लॉकअप में उसने टॉयलेट रूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.  

रूममेट्स के मोबाइल चुराने का आरोप 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित ने कथित तौर पर अपने रूममेट्स के मोबाइल फोन चुराए थे. हाल ही में पांच हैंडसेट गुम होने की सूचना मिली थी और जांच के दौरान उनमें से तीन मोबाइल अंकित के पास से बरामद किए गए, जिसके बाद चोरी के आरोप में उसे सहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अंकित ने गमछे से लगा ली फांसी 

अंकित को पुलिस हिरासत में मृत पाया गया. उसने गमछे (पारंपरिक पतला सूती तौलिया) से खुद को फांसी लगा ली. हालांकि,सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि आखिर लॉकअप में गमछा लॉकअप में कैसा पहुंचा. नियमों के अनुसार, सेल के अंदर कोई भी निजी सामान रखने की अनुमति नहीं है. ऐसे में संदेह पैदा होता है कि उसने गमछा कैसे हासिल किया.

Advertisement

क्‍या तनाव में उठाया घातक कदम?

पुलिस अधिकारियों के शुरुआती बयानों से पता चलता है कि अंकित चोरी के आरोप और गिरफ्तारी के कारण गंभीर मानसिक तनाव में था. आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा. बहरहाल, मामले की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. अधिकारी लॉकअप निगरानी प्रणाली, शिफ्ट में कर्मियों के ड्यूटी रिकॉर्ड और हिरासत प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं, इसकी समीक्षा कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग, चलती ट्रेन में बनी मां