- मुंबई के चेंबूर इलाके के एक मंदिर में पुजारी ने काली माता की प्रतिमा को मदर मैरी जैसा रूप दे दिया.
- स्थानीय श्रद्धालुओं और हिंदू संगठनों ने इस धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ की घटना पर जोरदार विरोध जताया.
- पुजारी ने पुलिस को बताया कि उसे सपने में काली माता ने मदर मैरी का रूप देने का आदेश दिया था.
मुंबई के चेंबूर इलाके से आस्था से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से इलाके में बवाल खड़ा हो गया. यहां एक मंदिर में पुजारी ने काली माता की प्रतिमा को मदर मैरी जैसा स्वरूप दे दिया. श्रद्धालुओं और हिंदू संगठनों ने मंदिर में की गई इस हरकत पर जोरदार हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- शिवसेना शिंदे गुट की पूर्व विधायक निर्मला गावित को घर के बाहर रौंदकर भागी कार, ICU में भर्ती
माता काली को मदर मैरी बना दिया
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग रोज की तरह दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि काली माता को मदर मैरी जैसा रूप दे दिया गया है. इसे देखकर वे लोग भड़क गए. उन्होंने आस्था से की गई इस छेड़छाड़ की शिकायत मंदिर प्रबंधन से की. विवाद बढ़ता देख कई स्थानीय हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया.
पुजारी बोला- मां काली ने सपने में आज्ञा दी थी
सूचना मिलने पर RCF पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुजारी से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, पुजारी ने बताया कि उसे सपने में काली माता ने आदेश दिया था कि वह उन्हें मदर मैरी का रूप दें. माता की आज्ञा को मानकर ही उसने प्रतिमा का इस तरह का स्वरूप तैयार किया. लेकिन श्रद्धालुओं ने इसे धार्मिक आस्था से खिलवाड़ बताते हुए आपत्ति जताई है. बढ़ते हंगामे और विरोध को देखते हुए पुलिस ने पुजारी के खिलाफ BNS की धारा 299 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.













