योगी को कुछ हुआ तो हमास और इजरायल वाला कर देंगे हाल.., मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा एक और मैसेज

धमकी देने वाले ने दावा किया कि अगर योगी आदित्यनाथ की मौत बाबा सिद्धीकी जैसी हुई तो इस पृथ्वीपर,भारत का नक्शा हमास और इजरायल की तरह दिखेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic control) को एक के बाद एक धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. शुक्रवार को पहले योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाले मैसेज आए थे. मीडिया में खबर चलने के बाद अब इसके जवाब में मैसेज भेजे गए हैं. इस धमकी देने वाले ने दावा किया कि अगर योगी आदित्यनाथ की मौत बाबा सिद्धीकी जैसी हुई तो इस पृथ्वीपर,भारत का नक्शा हमास और इजरायल की तरह दिखेगा.

वहीं 2 अक्टूबर को ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया था जिसमे मैसेज करने वाले ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देने के लिए धमकी दी थी. जिस मामले में एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार CM योगी को धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद किसी ने उस मैसेज का बदला लेने की भावना से दूसरा मैसेज भेजा था. हालांकि पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. 

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली फातिमा खान कौन है?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को रविवार सुबह जान से मारने की धमकी देने के मामले में एटीएस ने ठाणे के उल्हासनगर में एक फातिमा नाम की महिला को हिरासत में लिया. महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. महिला की उम्र 24 साल है. उसने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी में बीएससी तक की पढ़ाई कर रखी है. महिला के पिता लकड़ी के कारोबारी हैं. पुलिस के मुताबिक फातिमा पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से ठीक नहीं है. उसने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी क्यों दी, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है.

Advertisement

धमकी मिलते ही यूपी पुलिस को भी किया गया अलर्ट
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी. मुंबई पुलिस ने इस धमकी की जानकारी यूपी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई ऐंगल पर एक साथ जांच कर रही है. साथ ही जरूरत पड़ने पर मुंबई पुलिस से भी सहायता ली जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

'अगर 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो...', CM योगी को दी गई जान से मारने की धमकी

Featured Video Of The Day
News Reels: Operation Sindoor- PM Modi की अगुवाई में आज CCS की अहम बैठक |Adampur Airbase|Indian Army
Topics mentioned in this article