मुंबई की एक इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) की एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई. बिल्डिंग का नाम पैराडाइज हाइट है. यह 24 मंजिला टावर है. करीब 12 बजकर 40 मिनट पर आग लगी. आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर लगी थी. दमकल विभाग के मुताबिक- आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. किसी के अंदर फंसे होने की सूचना नहीं है और न ही किसी के हताहत होने की सूचना मिली है.
Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर हमला करना वाले हैं Donald Trump? | Ali Khamenei | Mic On Hai














