किसान आंदोलन: शिवसेना नेता संजय राउत बोले, 'कुछ अदृश्‍य ताकतें नहीं चाहतीं, किसानों को न्‍याय मिले'

संजय राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से किसान मुंबई पहुंचे. हमें सतर्क रहने की जरूरत है. मुंबई पर से कोविड-19 का खतरा अब भी टला नहीं है.’’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान आंदोलनरत हैं (फाइल फोटो)
मुंंबई:

Kisan Rally:शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि मुंबई पर कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) का खतरा टला नहीं है और यहां किसानों के प्रदर्शन (Farmer's Agitation) के दौरान उचित सतर्कता बरतने की जरूरत है नहीं तो महाराष्ट्र में एक नया संकट पैदा हो जाएगा. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर किसानों के प्रदर्शन के बीच राउत (Sanjay Raut) ने आरोप लगाया कि ‘कुछ अदृश्य शक्तियां' नहीं चाहती हैं कि किसानों को न्याय मिले. यहां संवादाताओं से बातचीत करते हुए राउत ने कहा कि देश में ‘अस्थिरता का माहौल' व्याप्त है.

गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड के लिए प्लान; 3,000 वॉलंटियर्स होंगे तैनात, गड़बड़ी फैलाने वालों की खैर नहीं 

उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली की सीमा पर कानून का विरोध कर रहे हजारों किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए सोमवार को मुंबई में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से हजारों किसान यहां जुटे हैं. राउत ने कहा, ‘‘हमने कल देखा कि महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से किसान मुंबई पहुंचे. हमें सतर्क रहने की जरूरत है. मुंबई पर से कोविड-19 का खतरा अब भी टला नहीं है.'' 

Advertisement

किसानों की रैली बाधित करने के लिए पाक से 300 Twitter अकाउंट बनाए गए, पुलिस का दावा

Advertisement

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ यह बेहतर होगा कि हम इसका ख्याल रखें नहीं तो नया संकट महाराष्ट्र में पैदा हो जाएगा जिसको लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं.''उन्होंने रेखांकित किया कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की वार्ता के बावजूद किसान राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं.शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि कुछ अदृश्य ताकतें नहीं चाहती कि किसानों को न्याय मिले. देश में अस्थिरता का माहौल बढ़ रहा है और वे (अदृश्य ताकतें) इससे राजनीतिक लाभ लेना चाहती हैं. यह देश के हित में नहीं होगा.''

Advertisement

कुछ लोग किसानों का फायदा उठा रहे हैं- कृषि मंत्री

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING