मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का बेटा गिरफ्तार, अलग रह रही पत्नी का पीछा करने-डराने का आरोप

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व आयुक्त आर डी त्यागी के बेटे राज त्यागी को पश्चिमी उपनगर बांद्रा में अलग रह रही उसकी पत्नी का कथित तौर पर पीछा करने और डराने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राज त्यागी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं आर डी त्यागी
राज त्यागी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाल ही में जमानत पर बाहर आया था राज त्यागी
मुंबई:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व आयुक्त आर डी त्यागी के बेटे राज त्यागी को पश्चिमी उपनगर बांद्रा में अलग रह रही उसकी पत्नी का कथित तौर पर पीछा करने और डराने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज त्यागी घरेलू हिंसा के एक मामले में हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. उससे अलग रह रही पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने त्यागी को गिरफ्तार किया. महिला अपने चार बच्चों के साथ बांद्रा (पश्चिम) में रहती है.

शिकायत में त्यागी की पत्नी ने आरोप लगाया कि वह (पति) बांद्रा में उनके घर के निकट खड़ा था और अपने वाहन से उनकी कार का पीछा भी किया. महिला ने कहा कि एक सुरक्षा गार्ड ने भी त्यागी को इमारत के नीचे खड़ा देखा था. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर त्यागी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पर उनके ड्राइवर की पत्नी ने रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद त्यागी को बांद्रा की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पिछले साल त्यागी की पत्नी ने उस पर हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद इस साल मार्च में उसकी गिरफ़्तारी हुई थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि त्यागी ने जेल से हलफनामा दाखिल कर कहा था कि वह बांद्रा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा, जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी थी.

Advertisement

VIDEO: प्रयागराज : अस्पताल में युवती की शिकायत के बाद 4 के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Pahalgam Attack के चलते Pakistan के Defence Minister ने दी Nuclear Attack की धमकी