Mumbai election results 2024: मायानगरी मुंबई की 6 सीटों पर इस चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. सभी 6 सीटों पर 20 मई को वोट डाले गए थे. मुंबई में लोकसभा की 6 सीटें हैं जिनमें मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई उत्तर-पूर्व और मुंबई उत्तर-पश्चिम शामिल है. इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी तो अन्य तीन पर इंडिया गठबंधन ने अपनी पकड़ बनाई हुई है.
मुंबई नॉर्थ से बीजेपी के पीयूष गोयल 2,56,448 वोटों से आगे चल रहे हैं. नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी के उज्जवल निकम 19,859 वोटों से आगे चल रहे हैं. नॉर्थ वेस्ट से शिंदे गुट के रवींद्र वायकर 6,822 वोटों से आगे चल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट से उद्धव ठाकरे गुट के संजय दीना पाटिल 15,348 वोटों से आगे चल रहे हैं. मुंबई साउथ से उद्धव गुट के अरविंद सावंत 9,185 वोटों से आगे चल रहे हैं.
3 सीटों पर सेना बनाम सेना में लड़ाई देखने को मिलेगी. मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई उत्तर-पश्चिम में शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) के बीच मुकाबला है, जबकि मुंबई उत्तर-पूर्व में भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) आमने-सामने है. मुंबई दक्षिण में, उद्धव ठाकरे की पार्टी के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत का मुकाबला शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की यामिनी जाधव के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है.
मुंबई दक्षिण-मध्य में शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई का मुकाबला शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के राहुल शेवाले से है. देसाई हाल तक राज्यसभा सदस्य थे, वहीं शेवाले मौजूदा लोकसभा सांसद हैं. मुंबई में इंडिया और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
यहां देखें चुनाव नतीजों से जुड़ी सारी अपडेट्स
2019 vs 2024 : चुनाव परिणाम LIVE