मुंबई के डब्बावालों से है क्वीन एलिजाबेथ का बरसों पुराना नाता, चार्ल्स के ब्याह की यादें भुलाए नहीं भूलतीं

शाही विवाह के लिए लंदन की आठ दिन की यात्रा को याद करते हुए मेडगे ने कहा कि उन्होंने विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ तथा शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सुबह का नाश्ता किया था. डब्बा वालों ने उस समय कैमिला को महाराष्ट्र की साड़ी गिफ्ट की थी और प्रिंस चार्ल्स को कुर्ता और पगड़ी. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुंबई के डब्बावालों से हैं क्वीन एलिजाबेथ और शाही परिवार से गहरे रिश्ते

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. इस पर मुंबई के डब्बावालों ने भी शोक जताया है. ब्रिटेन शाही परिवार और डब्बा वालों का बहुत गहरा संबंध हैं. मुंबई के मशहूर ‘डब्बा वालों' ने शुक्रवार को कहा कि वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद दुख की घड़ी में ब्रिटेन के शाही परिवार और दुनियाभर के लोगों के साथ हैं. डब्बा वाले लोगों के घरों तथा रेस्तरां से दोपहर का खाना उनके कार्यालय तक पहुंचाने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. ‘नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स एसोसिएशन' के एक पदाधिकारी रघुनाथ मेडगे ने कहा, ‘‘मुंबई के डब्बा वालों की ओर से मैं, शाही परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'' उन्होंने कहा कि डब्बा वालों को दुनिया में कोई नहीं जानता था, लेकिन वे महारानी एलिजाबेथ और शाही परिवार के कारण मशहूर हो गए.

मेडगे और एसोसिएशन के एक अन्य पदाधिकारी सोपाल मारे अप्रैल 2005 में प्रिंस चार्ल्स तथा कैमिला पार्कर के शाही शादी समारोह में शामिल हुए थे. शाही विवाह के लिए लंदन की आठ दिन की यात्रा को याद करते हुए मेडगे ने कहा कि उन्होंने विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ तथा शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सुबह का नाश्ता किया था.

उन्होंने कहा कि हमने विंडसर कैसल में शाही परिवार के साथ दो बार सुबह का नाश्ता किया था और महारानी वहां मौजूद थीं.' उन्होंने कहा कि वे भाषा की दिक्कत के कारण उनसे बातचीत नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने उनके साथ बहुत विनम्रतापूर्वक व्यवहार किया. मेडगे ने कहा कि जब नवंबर 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया था तो महारानी एलिजाबेथ ने डब्बा वालों का हालचाल पूछा था.
 

Advertisement

ये Video भी देखें : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का 96 साल की उम्र में निधन

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu EXCLUSIVE: What is the power of education? The President explained through his struggle