256 करोड़ ड्रग्स रैकेट मामला, कच्चा माल सप्लाई करने वाला गुजरात से गिरफ्तार

अब तक कुल 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 126.14 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई है. मामले का मुख्य आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन उसे हाल ही में 11 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने मेफेड्रोन ड्रग्स निर्माण रैकेट में मुख्य आरोपी बृजेश को गुजरात से गिरफ्तार किया है
  • बृजेश ने मास्टरमाइंड मुस्तफा कुब्बावाला और ताहिर सलीम डोला को मेफेड्रोन बनाने के लिए सामान दिया था
  • मामले में कुल 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 126 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मुंबई क्राइम ब्रांच को ड्रग्स रैकेट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 256 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स निर्माण रैकेट मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्चा माल सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी बृजेश (35) को गुजरात से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, बृजेश लंबे समय से इस रैकेट के मास्टरमाइंड मुस्तफा कुब्बावाला और एक अन्य आरोपी ताहिर सलीम डोला को मेफेड्रोन बनाने के लिए जरूरी रसायन उपलब्ध करवा रहा था.

कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार बृजेश वही शख्स है जिसने मेफेड्रोन उत्पादन के लिए मुख्य रसायनों की सप्लाई की, जिससे सांगली में एक बड़े पैमाने पर ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ पिछले साल हुआ था. बृजेश को मुंबई लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

मामले में हुईं 13 गिरफ्तारियां

इस मामले में अब तक कुल 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 126.14 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई है. मामले का मुख्य आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन उसे हाल ही में 11 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया. इस प्रत्यर्पण में इंटरपोल, सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) और अबू धाबी स्थित नेशनल सेंट्रल ब्यूरो की अहम भूमिका रही.

मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही जांच

मामले में एक और अहम आरोपी ताहिर सलीम डोला को पहले ही 13 जून को यूएई से प्रत्यर्पित किया जा चुका है. डोला को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया जा रहा है और माना जाता है कि वो भारत में ड्रग्स संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहा था. मुंबई क्राइम ब्रांच अब इस रैकेट से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बोल पर बवाल, NDTV की खबर पर मुहर | Kachehri