मुंबई में 13 अप्रैल के बाद COVID-19 से सबसे कम मौतें, 1362 नए मामले

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान COVID-19 के कारण 34 लोगों की मौत हुई है जोकि 13 अप्रैल के बाद एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई में 13 अप्रैल के बाद COVID-19 से सबसे कम मौतें, 1362 नए मामले
मुंबई में अब तक कोरोना से 14,742 लोगों की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान COVID-19 के कारण 34 लोगों की मौत हुई है जोकि 13 अप्रैल के बाद एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार, बुधवार को मुंबई में कोविड-19 के 1362 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख के आंकड़े को पार कर 7,01,266 हो गयी. इस दौरान 34 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,742 हो गयी है.

इससे पहले 13 अप्रैल को मुंबई में कोविड-19 के कारण 26 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1057 नए मामले सामने आए थे जबकि 48 मरीजों की मौत हुई थी. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पिछले 36 दिनों के दौरान कोविड-19 के करीब एक लाख नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र : लॉकडाउन ने तोड़ी कारोबारियों की कमर, याचिका पर हाईकोर्ट ने उद्धव सरकार से मांगा जवाब

बीएमसी के मुताबिक मुंबई में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,943 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1,021 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गयी है.

Advertisement

मुंबई में 14 अप्रैल को कोविड-19 के सर्वाधिक 11,163 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मई को रिकार्ड 90 मरीजों की मौत हुई थी. मुंबई में अब तक 6,56,446 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं. मुंबई में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 94 प्रतिशत हो गयी है.

Advertisement

VIDEO: कोरोना से देश में करीब 1000 डॉक्टरों की मौत, कैसे रुके यह सिलसिला?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, EXCLUSIVE Video