गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज पोत पर सवार 1,827 यात्रियों में से 139 और यात्री बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने दी. ये संक्रमित उन 66 यात्रियों के अलावा हैं जिनमें पूर्व में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. 66 में से 60 यात्री मुंबई लौट आए जबकि छह गोवा में उतरे. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं है, उन्हें घर पर ही पृथक-वास में रखा जाएगा, जबकि लक्षण वाले यात्रियों को संस्थागत पृथक-वास में रखा जाएगा.
इससे पहले, बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया था कि 143 यात्री कोविड-19 से ग्रस्त हैं लेकिन देर रात महानगरपालिका ने इन आंकड़ों को संशोधित कर 139 कर लिया.
गौरतलब है कि पोत के दक्षिण मुंबई के बलार्डपियर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर पहुंचने के बाद बीएमसी ने उस पर सवार 1,827 यात्रियों के नमूने एकत्रित किए थे.