मुंबई में कोरोना के 16420 नए मामले, कल की तुलना में करीब 40 फीसदी बढ़े केस

मुंबई में एक दिन बाद फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में महानगर में कोरोना के 16,420 नए मरीज सामने आए हैं जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्‍यादा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बुधवार को कुल 916 मरीज अस्‍पताल में भर्ती हुए जिनमें से 98 को ऑक्‍सीजन की जरूरत पड़ी. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई में एक दिन बाद फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में महानगर में कोरोना के 16,420 नए मरीज सामने आए हैं जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्‍यादा हैं. मंगलवार को शहर में 11,647 नए मरीज मिले थे. यहां कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 24.38% हो गई है जो कि मंगलवार को 18.75% थी. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी हुई. इस दौरान यहां 67,339 टेस्‍ट किए गए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 9 फीसदी ज्‍यादा हैं. शहर में अब एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 102,282 हो गई है. 

बुधवार को सामने आए 16420 नए मरीजों में से 13793 यानी करीब 83 फीसदी बिना लक्षण वाले हैं. बुधवार को कुल 916 मरीज अस्‍पताल में भर्ती हुए जिनमें से 98 को ऑक्‍सीजन की जरूरत पड़ी.

पिछले 10 दिनों में शहर में आ रहे नए केस और पॉजिटिविटी रेट इस प्रकार हैं...

12 जनवरी - 16420 मामले, पॉजिटिविटी 24.38%
11 जनवरी - 11647 मामले, पॉजिटिविटी 18.75%
10 जनवरी - 13648 मामले, पॉजिटिविटी 23%
9 जनवरी - 19474 मामले, पॉजिटिविटी 28.53%
8 जनवरी - 20318 मामले, पॉजिटिविटी 28.60%
7 जनवरी - 20971 मामले, पॉजिटिविटी 28.94%
जनवरी 6 - 20181 मामले, पॉजिटिविटी 29.90%
5 जनवरी - 15166 मामले, पॉजिटिविटी 25.27%
4 जनवरी - 10860 मामले, पॉजिटिविटी 21.86%
3 जनवरी - 8082 मामले, पॉजिटिविटी 16.39%

वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्राल द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,94,720 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. मंगलवार की तुलना में नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी आई. मंगलवार को 1.68 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं अर्थात् वर्तमान में 9,55,319 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत है. रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत रह गयी.

COVID 19 : कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच मुंबई में केस हुए कम, तो क्या बोले डॉक्टर

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case Update: 7 वीडियो में उलझ रही Murder Mystery? | Shubhankar Mishra