मुंबई में कोरोना के 1377 नए मामले, सोमवार की तुलना में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी

महाराष्‍ट्र के महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों की संख्‍या में आई 'तेजी' से फिर चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1377 नए मामले दर्ज हुए, सोमवार की तुलना में केसों में करीब 70 फीसदी की बढ़त हुई है जो कि चिंता का कारण है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1377 नए मामले दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के महानगर  मुंबई में कोरोना के मामलों की संख्‍या में आई 'तेजी' से फिर चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1377 नए मामले दर्ज हुए, सोमवार की तुलना में केसों में करीब 70 फीसदी की बढ़त हुई है जो कि चिंता का कारण है. महाराष्‍ट्र की बात करें तो राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2172 केस दर्ज हुए हैं, इस अवधि में राज्‍य में 22 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. राज्‍य में कोरोना केस मृत्‍यु दर (fatality rate) 2.12% है. राज्‍य में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई केस पिछले 24 घंटों में दर्ज नहीं हुआ है. 

इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं. ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,799,691 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75,456 है. वहीं, 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुई है, इसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3,42,43,945 हो गई है. रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

दिल्ली: ओमिक्रॉन का बढ़ता खतरा, नाइट कर्फ्यू का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस

Featured Video Of The Day
Nepal की हिंसा पर क्यों रो पड़ीं Kolkata की Sex Workers? | Latest News | Breaking News | Top News
Topics mentioned in this article