मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट समंदर में पलटी, 13 की मौत, 99 लोगों को किया गया रेस्क्यू

महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट बीच समुद्र में डूब गई. ​​​​​​​घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.

मुंबई :

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट बीच समंदर में पलट गई. हादसा करंजा के उरण में एक स्‍पीड बोट के टक्‍कर मारने हुआ. नीलकमल नाम की बोट में 120 से ज्यादा लोग सवार थे. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू टीम ने अब तक 99 लोगों को बचा लिया है. बाकियों की तलाश जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

बोट के मालिक का आरोप है कि मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी थी. इससे नाव में पानी भर गया. देखते ही देखते ये डूब गई. हादसे के तुरंत बाद नौसेना ने तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

गोताखोरों को समंदर में उतारा गया

नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. इसके अलावा 4 हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.

सामने आया हादसे का डरावना वीडियो

घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.

फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में दी हादसे की जानकारी

CM देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस हादसे की जानकारी दी है. फडणवीस ने कहा, "सूचना मिली कि एलिफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं. हम जिला व पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं."

Advertisement

तीन नौसेना कर्मियों की भी मौत

CM ने आगे कहा, "सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को उन सभी प्रणालियों को बचाव कार्य में लगाने के आदेश दिए गए हैं." इसके बाद फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में 10 नागरिक और नौसेना के तीन कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने नौसेना के हवाले से बताया कि इस घटना में शाम साढ़े सात बजे तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 

Advertisement

नौसेना के क्राफ्ट से हुई टक्कर

नौसेना की तरफ से भी ट्वीट किया गया है कि इंजन में खराबी के कारण उसके एक क्राफ्ट ने अपना कंट्रोल खो दिया और एक बोट से टकरा गई. हादसे के बाद राहत और सर्च ऑपरेशन जारी है. नौसेना के 4 हेलीकॉप्टर, 11 नेवी के क्राफ्ट, कोस्ट गार्ड का 1 बोट और तीन मरीन पुलिस के क्राफ्ट इस काम में लगे हैं. अब तक 99 लोग बचाए जा चुके हैं.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, 'मुंबई बंदरगाह पर यात्री बोट और भारतीय नौसेना के क्राफ्ट के बीच टक्कर में बहुमूल्य जीवन के नुकसान से गहरा दुख है. नौसेना कर्मियों और नागरिकों सहित घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिल रही है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा व्यापक खोज और बचाव प्रयास जारी है.'

Advertisement