मुंबई BMW हिट एंड रन केस : मिहिर शाह का CCTV फुटेज आया सामने, अब तक 2 लोग गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने बताया था कि हादसा जिस कार से हुआ उसमें शिवसेना नेता का बेटा बैठा हुआ था. इस घटना में महिला की मौत हो गई जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस फिलहाल मिहिर की तलाश कर रही है.

मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में अब एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज में मिहिर शाह अपने चार दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार में बैठते हुए नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक मिहिर ने आगे जाकर इस कार को बदल लिया था और हादसा बीएमजडब्ल्यू कार से हुआ था.

बता दें कि मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने बाजार से मछली खरीदने जा रहे दंपति को रौंद किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि हादसा जिस कार से हुआ उसमें शिवसेना नेता का बेटा बैठा हुआ था. इस घटना में महिला की मौत हो गई जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद दोनों कार के बोनेट पर आ गिरे थे, तब पति ने खुद को कार के बोनेट से अलग कर लिया लेकिन महिला ऐसा नहीं पाई और वह बेहद गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कार शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता राजेश शाह कै 24 वर्षीय बेटा मिहिर शाह चला रहा था. पुलिस ने राजेश शाह को फिलहाल हिरासत में ले लिया है और उनका बेटा मिहिर घटना के बास से ही फरार है.

रविवार की सुबह हुआ था हादसा

  • शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर रात को 11 बजे जूहू के एक बार पहुंचा था.
  • रविवार रात को 1.30 बजे वो अपने पिता की BMW में निकला जिसे उनका ड्राइवर ऋषिराज चला रहा था और दोनों मरीन ड्राइव चले गए.
  • सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर मिहिर कार चला रहा था और उसने वर्ली में एक स्कूटर को टक्कर मार दी.
  • इसके बाद कावेरी नख्वा का पति बोनेट पर जा गिरा लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी कार नहीं रोकी.
  • पति ने कार को पकड़ने की कोशिश की और फिर पुलिस को फोन मिलाया. इसके बाद उन्होंने महिला को ढूंढा और महिला 2 किलोमीटर दूर मिली.
  • सुबह 7 बजे पुलिस को बीएमडब्ल्यू काला नगर मिली. कार के साथ ड्राइवर भी था लेकिन मिहिर वहां से फरार हो चुका था. इसके बाद मिहिर के पिता को भी कार की लॉकेशन पर बुलाया गया था.
  • इसके बाद पुलिस ने पिता और ड्राइवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि दोनों ने मिहिर की भागने में मदद की है.

यह भी पढ़ें : 

मुंबई हिट एंड रन केस : शिवसेना नेता के बेटे ने दंपति को BMW कार से रौंदा, महिला की मौत

मुंबई BMW हिट एंड रन केस : आरोपी को उसकी गर्लफ्रेंड ने छिपाया? पुलिस कर रही पूछताछ

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल
Topics mentioned in this article