मुंबई के खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से संपर्क किया.
मुंबई:
पैपराजी द्वारा निजता में दखल देने की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से संपर्क किया है. अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अभिनेत्री ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर साझा की अपनी पोस्ट में घर के अंदर उनकी तस्वीरें खींचने को लेकर फोटोग्राफरों को फटकार लगाई थी. अभिनेत्री ने इस पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी 'टैग' किया था.
अधिकारी ने बताया कि खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने अभिनेत्री से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई.
Featured Video Of The Day
Noida Tanishqa Sharma: नोएडा के स्कूल में बेटी की मौत के बाद छलका मां का दर्द | Syed Suhail