मुंबई:
महाराष्ट्र के मुंबई में एमएचबी पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के 20 स्टार बैक कछुओं को तस्कर के हाथों से छुड़ाया. तस्कर के चंगुल से छुड़ाए गए दुर्लभ कछुओं की कीमत 3 लाख रूपये 50 हजार रुपए है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नदीम शुजाउद्दीन शेख बताया जा रहा है. एम एच बी पुलिस के सीनियर पी आई सुधीर कुडलकर ने बताया कि थाने के पीएसआई डॉ. दीपक हिंदे को गोपनीय सूचना मिली थी कि स्टार बैक प्रजाति का एक दुर्लभ कछुआ एमएचबी कॉलोनी थाने की सीमा में बिक्री के लिए आ रहा है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और बोरीवली पश्चिम के गणपत नगर में जैसे ही आरोपी नदीम वहां पहुंचा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जब उसकी तालशी ली तो उसके पास से दुर्लभ प्रजाति के 20 स्टार बैक कछुए बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
India vs Pakistan Women ODI World Cup Breaking News: भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया