उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मां के नाम दर्ज 3.5 करोड़ रुपये की जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. गाजीपुर जिले के कोतवाली के महुआ बाग में 3.5 करोड़ रुपये की जमीन को गिरोहबंद कानून के तहत कुर्क किया गया है. गाजीपुर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने जानकारी दी.अधिकारी का कहना है कि गाजीपुर के डीएम ने गाजीपुर पुलिस के अनुरोध पर विचार करते हुए गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत, अंसारी की मां रबिया खातून के नाम दर्ज भूमि कुर्क करने के आदेश जारी किए थे. इस आदेश की कड़ी में रविवार को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की गई.
प्रशासन के अनुसार उक्त भूमि का क्षेत्रफल 811 वर्ग मीटर है और इसकी बाजार की कीमत लगभग तीन करोड़ 50 लाख रुपये है. गाजीपुर पुलिस व प्रशासन द्वारा अबतक मुख्तार अंसारी की लगभग 60 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है तथा अंसारी के गिरोह से संबंधित लगभग 100 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है.
गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद निवासी कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी वर्ष 1996 से 2017 तक मऊ शहर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक निर्वाचित हुए लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़े. मऊ सीट से मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने समाजवादी पार्टी गठबंधन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से चुनाव जीता है.
मुख्तार अंसारी कुछ वक्त पहले पंजाब चला गया था और वहां उसे मामूली अपराध के तहत जेल में बंद कर दिया गया था. यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी को पंजाब से वापस लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ी और सुप्रीम कोर्ट ने उसे वापस यूपी की जेल में स्थानांतरित करने का फैसला सुनाया था.