मुगल असली राष्ट्र निर्माता थे : कबीर खान के बयान और वेबसीरीज पर भड़के बीजेपी नेता

रामकदम ने आगे कहा कि कबीर खान इनकी प्रशंसा कर रहे हैं कि इन मुगल आक्रांताओं का भारत वर्ष के निर्माण और देश हित में बड़ा योगदान है. क्या वे इतिहास भूल गए कि तैमूर और चंगेज का वंशक बाबर और अन्य आक्रांताओं ने किस प्रकार से रक्तपात करते हुए समूचे देश में आतंक मचाया था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुगलों पर कबीर खान के बयान पर बीजेपी नेता ने जताया विरोध
मुंबई:

कबीर खान बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने 83, बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर, काबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क जैसी सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. अब उनके एक बयान को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुगल असली राष्ट्र निर्माता थे, उन्हें शैतान के रूप में दिखाना गलत है. वह वेबसीरीज द एम्पायर लेकर आए हैं, जिसमें मुगल बादशाह बाबर की कहानी दिखाई गई है. इसी संदर्भ में उन्होंने ये बयान दिया था. इस पर महाराष्ट्र के बीजेपी नेता रामकदम ने एक बयान जारी किया है. इसमें वह कह रहे हैं कि भारत वर्ष में जिन मुगल आक्रांताओं ने अपनी क्रूरता- बर्बरता के साथ रक्तपात करते हुए लोगों को प्रताड़ित किया, दुराचार किया, लूटपाट की, आतंक किया, मंदिरों को तोड़ा गया, ऐसे अत्याचारी दुराचारी मुगल आंक्रांताओं की तारीफ में कबीर खान वेबसीरीज बनाने का दुस्साहस कर रहे हैं. 

रामकदम ने आगे कहा कि कबीर खान इनकी प्रशंसा कर रहे हैं कि इन मुगल आक्रांताओं का भारत वर्ष के निर्माण और देश हित में बड़ा योगदान है. क्या वे इतिहास भूल गए कि तैमूर और चंगेज का वंशक बाबर और अन्य आक्रांताओं ने किस प्रकार से रक्तपात करते हुए समूचे देश में आतंक मचाया था. 

केवल और केवल ओछी पब्लिसिटी पाते हुए वेबसीरीज से धन जुटाना इनकी मंशा है. यदि वे छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप या लक्ष्मीबाई जैसे वीरों के साहस और शोर्य को दुनिया को दिखाते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. लेकिन जिन्होंने देश को लूटा है, उनकी तारीफ में इस फिल्म के निर्माण पर हमारा पूरा विरोध है. इस मामले में सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. इस तरह की फिल्म पर पूरी तरह पाबंदी लगनी चाहिए, ये हमारी मांग है.

Advertisement

गौरतलब है कि कबीर खान के इस बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने कबीर के बयान का विरोध किया तो कुछ ने कबीर का साथ भी दिया कि हरेक को एक ही चश्मे से देखना गलत है. बहुत से लोग कबीर की फिल्म के साथ भी दिखे कि उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic