संसद में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अब कैलाश अस्पताल में हुए भर्ती

दोनों सांसदों को आरएमएल से छुट्टी के बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

संसद में धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके बाद जानकारी मिली है कि दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि धक्का-मुक्की के बाद दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 21 दिसंबर को दोनों की हालत बेहतर होने पर दोनों सांसदों को आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद आज उन्हें छुट्टी दे दी गई है. 

क्या है मामला? 

दरअसल, 19 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अंबेडकर विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी के सांसद भी मकर द्वार पर अपना प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कांग्रेस और अन्य सांसद अंदर जाने लगे और धक्का-मुक्की हो गई. धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए, जिन्हें फटाफट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. 

Featured Video Of The Day
क्या सच में Paracetamol से Autism का खतरा है? Doctors से समझें कितनी सेफ | Trump | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article