Zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स को पुलिस की चेतावनी, 'अगर ऐसा एक और Tweet किया तो...'

मध्यप्रदेश पुलिस ने जोमैटो (Zomato) का खाना ऑर्डर करने वाले जबलपुर निवासी को उसके ट्वीट पर चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जोमैटो ऑर्डर रद्द करने वाले को नोटिस
6 महीने में फिर ऐसी हरकत पर जेल
ट्वीट संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ न हो
भोपाल:

सोशल मीडिया पर इस समय जोमैटो (Zomato) का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. दरअसल, जबलपुर के एक कस्टमर ने जोमैटो (Zomato) पर ऑर्डर किए गए खाने को इसलिए कैंसिल कर दिया, क्योंकि डिलीवरी बॉय गैर हिन्दू था. इस बात पर जोमैटो (Zomato) की तरफ से उस कस्टमर को काफी दमदार जवाब भी दिया गया. अब पुलिस ने खाना ऑर्डर करने वाले जबलपुर निवासी को उसके ट्वीट पर चेतावनी दी है. जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने कहा, 'जोमैटो मामले में हमने अमित शुक्‍ला (ट्विटर यूजर जिसने डिलिवरी मैन के धर्म को लेकर ऑर्डर कैंसिल किया था) को नोटिस जारी किया है. उसे चेतावनी दी जाएगी, अगर उसने संविधान की मूल भावना के खिलाफ कुछ भी ट्वीट किया तो कार्रवाई की जाएगी. उसपर निगरानी रखी जा रही है.' जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने कहा कि अगर 6 महीने में ऐसी कोई ट्वीट करने पर उसे जेल भेज दिया जाएगा.

बता दें कि फूड एप जोमैटो (Zomato) में कस्टमर ने खाना इसलिए कैंसिल कर दिया था, क्योंकि डिलिवरी बॉय मुस्लिम था. उसने किसी हिंदू डिलिवरी बॉय को भेजने को कहा और बाद में उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया. जिसके बाद जोमैटो ने ऐसा रिप्लाई दिया था, जिसको सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अमित शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'मैंने जोमैटो का ऑर्डर कैंसिल कर दिया है. उन्होंने मेरा खाना मुस्लिम राइडर को दिया साथ ही कहा कि वो राइडर चेंज नहीं कर सकते और पैसा रिफंड भी नहीं करेंगे.'

Advertisement

मुस्लिम होने पर कस्टमर ने खाना लेने से किया मना तो Zomato डिलिवरी ब्वॉय ने कहा- दुखी हूं, पर क्या कर सकते हैं

Advertisement

इसके बाद जिसके बाद जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'हमें भारत के विचार पर गर्व है और हमारे सम्मानित ग्राहकों और भागीदारों की विविधता. हमें अपने मूल्यों के रास्ते में आने वाले किसी भी व्यवसाय को खोने का अफसोस नहीं है.' इस ट्वीट के बाद लोग ट्विटर यूजर्स जोमेटो की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

फूड डिलीवरी ब्‍वॉय की हालत के लिए एक्‍टर माधवन को ठहराया जिम्‍मेदार, Maddy ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जारी बहस के बीच 'जोमैटो' के डिलिवरी ब्वॉय फैयाज ने अपना रिएक्शन दिया. फैयाज ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कहा, 'इस घटना से मुझे काफी दुख पहुंचा है. लेकिन मैं क्या कर सकता हूं. हम काफी गरीब लोग हैं और हमारे साथ ऐसा होता रहता है.'

Advertisement

VIDEO: धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर क्यों न हो कार्रवाई?

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया
Topics mentioned in this article