MP : खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार, दिल्ली के मेदांता में चल रहा था इलाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सांसद काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह का निधन हो गया. सांसद काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वह कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे, उसका भी इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से दुखी हूं. उन्हें संसदीय कार्यवाही में योगदान, मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक कौशल और प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

पीएम मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है, 'नंदू भैया हमें छोड़कर चले गए. भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता, योग्य संगठनकर्ता और समर्पित नेता को खो दिया है. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.'

चौहान के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. भाजपा के नेता रहे चौहान ने अपना राजनीतिक जीवन वर्ष 1978 में शाहपुर नगर परिषद से शुरू किया था. उसके बाद वह मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए तथा वर्ष 1985 से 1996 तक विधायक रहे. वर्ष 1996 में चौहान पहली बार लोकसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए. इसके बाद वह वर्ष 1998, 1999, 2004, और 2014 में भी लोकसभा के लिये निर्वाचित हुए. (इनपुट- भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article