JMM सांसद महुआ माजी की कार हादसे का शिकार, कुंभ से लौटते हुए हादसा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा सांसद महुआ माजी की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JMM राज्य सभा सांसद महुआ माजी

झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को तड़के महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मांझी की बाईं कलाई की हड्डी टूट गयी और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनकी कार में सवार परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं.

माजी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75) पर होटवाग गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई. सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि दुर्घटना के बाद माजी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि माजी प्रयागराज से अपने बेटे और बहू के साथ रांची लौट रही थीं.

CM हेमंत सोरेन की जल्द ठीक होने की कामना की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माझी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. हेमंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता महुआ माजी और उनके परिवारजनों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है. मैं मरांग बुरु से महुआ और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | CM Yogi ने बांग्लादेश पर ठोका! | Yunus | Mic On Hai
Topics mentioned in this article