महज 13 साल की उम्र में कॉलेज में मिला दाखिला, PM मोदी ने पूछा - मैं आपसे क्या सीख सकता हूं?

तनिष्का नेे तीन साल पहले 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने पिता सुजीत को खो दिया था. तनिष्का के पिता ही उसके शिक्षक थे. अपनी बेटी को बोर्ड परीक्षा में शामिल करने के लिए उन्हें राज्यपाल से विशेष अनुमति मिली थी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तनिष्का ने PM मोदी के भोपाल दौरे के दौरान उनके साथ मुलाकात की थी.
इंदौर (मध्य प्रदेश) :

क्या आपने कभी सुना है कि शुरुआती स्तर की शिक्षा की उम्र में ही किसी को कॉलेज में दाखिला मिल जाए? हो सकता है आपको यह सवाल कुछ अजीब लगे लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में असाधारण प्रतिभा से संपन्न 13 साल की लड़की को कॉलेज में दाखिला मिला है. वहीं प्रतिभावान तनिष्का सुजीत ने एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान उनके साथ मुलाकात की. तनिष्का ने करीब 15 मिनट तक पीएम मोदी से बातचीत की थी. उसने नौ साल की उम्र में पांचवीं पास की और उसके बाद 11 साल की उम्र में सीधे बोर्ड की परीक्षा दी. 

तनिष्का नेे तीन साल पहले 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने पिता सुजीत को खो दिया था. तनिष्का के पिता ही उसके शिक्षक थे. अपनी बेटी को बोर्ड परीक्षा में शामिल करने के लिए उन्हें राज्यपाल से विशेष अनुमति मिली थी. 

तनिष्का ने कहा, "जब मेरे पिता सुजीत 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को कोचिंग पढ़ाते थे, उस वक्त मैं 9 साल की थी और 5वीं में पढ़ती थी. उनकी कोचिंग देखने के बाद मुझे 10वीं पढ़ने का मन हुआ. मेरे पिता को भी ऐसा लगा कि मैं यह कर सकती हूं. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से विशेष अनुमति लेने के लिए कोशिश शुरू की और इसमें एक साल लग गया."

Advertisement

साथ ही कहा, "अनुमति मिलने के बाद 11 साल की उम्र में मैंने 10वीं और उसके बाद 12 साल की उम्र में 12वीं पास की. मध्यप्रदेश में यह पहला मामला था, जिसके लिए मेरी अलग से परीक्षा भी ली गई थी."  

Advertisement

इसके बाद तनिष्का ने 13 साल की उम्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीए (मनोविज्ञान) में प्रवेश लिया. तनिष्का ने कहा कि अब वह 15 साल की उम्र में स्नातक के अंतिम वर्ष में है. 

Advertisement

उसके पिता सुजीत 2020 में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. उस वक्त तनिष्का की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही थी, लेकिन परिणाम आने से पहले ही उसके पिता का निधन हो गया. 

Advertisement

उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया. उन्होंने मुझे एक अप्रैल को भोपाल मिलने के लिए बुलाया. पीएम मोदी ने मुझसे 15 मिनट तक बात की और मेरे बारे में पूछा. यह भी पूछा कि वह मुझसे क्या सीख सकते हैं, तो मैंने उन्हें समर्पण और कड़ी मेहनत के बारे में बताया जो पहले से ही उनमें है." 

ये भी पढ़ें :

* मोदी तीसरी बार बनेंगे PM, देशभर में 300 से ज्‍यादा लोकसभा सीटें जीतेगी भाजपा : अमित शाह
* "अच्छा है, अगर ये पिछले कर्मों का प्रायश्चित है": PM मोदी के चर्च जाने पर केरल के CM का तंज
* सिखों के हितों में उठाए गए PM मोदी के कदमों से खालिस्तानी आंदोलन कमजोर हुआ : सिख प्रतिनिधिमंडल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP By Election Results: BJP को जबरदस्त बढ़त, 9 में से 6 सीटों पर निकली आगे | Breaking News