ग्वालियर में बनेगा अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को बताया कि ग्वालियर में एक भव्य वाजपेयी स्मारक बनाया जाएगा, जिसमें ऑडियो वीडियो के माध्यम से दिवंगत नेता के जीवन और कार्यों को उजागर करने के लिए एक ई-पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा.
ग्वालियर:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक के रूप में उनकी एक विशाल प्रतिमा स्थापित करने के साथ एक अनुसंधान केंद्र निर्मित किया जाएगा. चौहान दिवंगत राजनेता की 98वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘ग्वालियर गौरव दिवस' समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए.

चौहान ने सभा को बताया कि ग्वालियर में एक भव्य वाजपेयी स्मारक बनाया जाएगा, जिसमें ऑडियो वीडियो के माध्यम से दिवंगत नेता के जीवन और कार्यों को उजागर करने के लिए एक ई-पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा. संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे राष्ट्रों द्वारा निगरानी से बचकर किए गए पोखरण परमाणु परीक्षण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए, चौहान ने कहा कि इस साहसिक कदम ने भारत को एक परमाणु शक्ति बना दिया था.

सिंधिया और तोमर ने वाजपेयी के ग्वालियर से जुड़ाव को भी याद किया और देश के लिए उनके योगदान की सराहना की. पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. इस अवसर पर शास्त्रीय सरोद वादक अमजद अली खान, प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ वीके सारस्वत, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जमाल युसूफ, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी इशिका चौधरी और शिक्षाविद् ओपी दीक्षित को ‘ग्वालियर गौरव सम्मान', जबकि प्रसिद्ध कवि हरिओम पवार को ‘अटल कवि सम्मान' से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी

ये भी पढ़ें : Coronavirus : भारत में कोरोना के 196 नए मामले दर्ज, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Press Conference: Vote Chori पर नेता विपक्ष ने Election Commission पर लगाए नए आरोप