MP विधानसभा चुनाव : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची का कई स्थानों पर किया विरोध

कांग्रेस ने अपने छह मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. उसने पहली सूची में घोषित चार सीटों पर उम्मीदवारों को भी बदल दिया है. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस ने अभी तक बैतूल जिले की आमला सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 88 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा के बाद शुक्रवार को राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. विरोध के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुछ प्रत्याशियों के नाम और कुछ को टिकट नहीं दिए जाने पर निराशा व्यक्त की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुरहानपुर, शाजापुर जिले के शुजालपुर, नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा, रीवा जिले के सेमरिया, रतलाम जिले के जावरा और आलोट सहित कुछ अन्य स्थानों से पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर आपत्ति जताई.

पार्टी द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सदस्य प्रेमचंद गुड्डू ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उन्हें रतलाम जिले की आलोट सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने वहां मौजूदा विधायक मनोज चावला को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

गुड्डू ने कहा कि वह नयी दिल्ली और भोपाल (पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व) के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि वह आगामी चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ सकते हैं. असंतुष्ट कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पार्टी उम्मीदवार हिम्मत श्रीमाल का पुतला जलाया, जिन्हें पार्टी ने रतलाम जिले की जावरा सीट से मैदान में उतारा है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे श्रीमाल को उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से रामवीर सिंह सिकरवार को दी गई उम्मीदवारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि वह शराब के कारोबार में शामिल हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि वे उन्हें अपने उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. टिकट से वंचित योगेन्द्र सिंह उर्फ बंटी बना के समर्थकों ने सिकरवार का पुतला फूंका.

Advertisement

नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट से वंचित किए गए पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के समर्थकों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नारे लगाते हुए मांग की कि अजय बलराम पटेल की जगह रघुवंशी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार देर रात अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसके साथ ही 17 नवंबर को होने वाले 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए एक को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

Advertisement

कांग्रेस ने अभी तक बैतूल जिले की आमला सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, जहां से महिला डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे टिकट मांग रही हैं, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने अभी तक सेवाओं से उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. कांग्रेस की दूसरी सूची में 11 महिलाओं के नाम हैं, जिससे कुल महिला उम्मीदवारों की संख्या 30 हो गई है, जो 229 सीटों का लगभग 13 प्रतिशत है. कांग्रेस ने अपने छह मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. उसने पहली सूची में घोषित चार सीटों पर उम्मीदवारों को भी बदल दिया है. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana के गाचीबोवली परियोजना पर 'सुप्रीम' ब्रेक, जानें पूरा मामला | Supreme Court | Breaking News